पुलिस मे निकली नौकरी, आज ही करे आवेदन
असम पुलिस ने सब-इंस्पेक्टर के रिक्त 320 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इनमें पुरुष व ट्रांसजेंडर के लिए 314 और महिला वर्ग के लिए 6 पद आरक्षित हैं।
इन पदों के लिए 21 जनवरी तक एसएलपीआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन किया जा सकता है। ये भर्तियां हाल ही में बनाई गई असम कमांडो बटालियन के लिए की जा रही हैं।
योग्यता
उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/कॉलेज से आर्ट्स, साइंस या कॉमर्स स्ट्रीम में ग्रेजुशन की हो।
उम्मीदवार की आयु सीमा 20 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। एससी और एसटी वर्ग के युवाओं को पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट मिलेगी।
चयन
अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक मापतौल टेस्ट और शारीरिक दक्षता परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर होगा। लिखित परीक्षा के बाद वैकेंसी के पांच गुना अभ्यर्थियों को शारीरिक मापतौल टेस्ट और शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।