ओलंपिक की दावेदारी पर आया अनुराग ठाकुर का बयान, बोले- ‘अन्य दावेदारों से मुकाबले को हम तैयार’
ओलंपिक 2036 की मेजबानी की दावेदारी पर केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने चर्चा की। उन्होंने बताया कि भारत अन्य दावेदारों का मुकाबला करने को तैयार है। देश के पास भरपूर साधन है जिसके दम पर पोलैंड, इंडोनेशिया, मैक्सिको, कतर जैसे कई देशों को टक्कर दी जा सकती है।
खेलों के मेजबान का फैसला अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के भावी मेजबान आयोग द्वारा 2026 या 2027 से पहले नहीं किया जाएगा। दरअसल, आईओसी को अगले साल एक नए अध्यक्ष का चुनाव करना है। वर्तमान आईओसी प्रमुख थॉमस बाख की तरफ से समर्थन मिला है।
अनुराग ठाकुर ने कहा, “हम पूरी तरह से तैयार हैं। बहुत आसानी से हम ऐसा कर सकते हैं। पिछले साल हमारा पूंजीगत व्यय 10 लाख करोड़ रुपये था, और एक साल पहले, यह 7.5 लाख करोड़ रुपये था। इस साल यह 11,11,111 करोड़ रुपये है। खेल का बुनियादी ढांचा मुश्किल से 5,000 करोड़ रुपये है। भले ही यह 20,000 रुपये तक जाए करोड़, यह किया जा सकता है।”