100वें मिशन ओलंपिक सेल की बैठक में एशियाई खेलों के लिए भारत की समीक्षा करेंगे अनुराग ठाकुर

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर 100वें मिशन ओलंपिक सेल की बैठक के दौरान आगामी एशियाई खेलों के लिए भारत की तैयारियों की समीक्षा करेंगे.

समीक्षा बैठक 8 और 9 जून को दिल्ली के डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में होने वाली दो दिवसीय एमओसी बैठक के हिस्से के रूप में होगी.बैठक में कल्याण चौबे, संयुक्त सचिव, आईओए, आदिले सुमरीवाला  और विभिन्न प्रतिष्ठित एथलीट शामिल होंगे जो एमओसी का हिस्सा हैं,

जिनमें गगन नारंग, अंजू बॉबी जॉर्ज, वीरेन रसकिन्हा, तृप्ति मरुगुडे, मोनालिसा मेहता, बाइचुंग भूटिया व अन्य शामिल हैं. बैठक में युवा मामले और खेल मंत्रालय, भारतीय खेल प्राधिकरण और टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे.

 

Related Articles

Back to top button