अंगूरी भाभी ने साड़ी छोड़ पहना ये, देख मचा हड़कंप
टीवी शो ‘भाबी जी घर पर हैं’ (Bhabiji Ghar Par Hain!) की अंगूरी भाभी को हर कोई पसंद करता है. शो में सीदी-साधी बहू की भूमिका निभाने वाली अंगबरी रियल लाइफ में काफी ग्लैमरस है.
सोशल मीडिया पर इन-दिनों अंगूरी भाभी की कुछ फोटोज जमकर वायरल हो रही है. इन फोटोज में शुभांगी काफी ग्लैमरस लग रही हैं. वहीं फैंस तसवीरें देख आहें भर रहे हैं.
शुभांगी अपनी लेटेस्ट फोटोज में क्रोशिया स्टाइल नेटेड टॉप में पोज देती दिख रही हैं. इस जालीदार टॉप में अंगूरी भाभी ने कई पोजेज दिए. इन फोटोज के साथ उन्होंने एक कैप्शन भी डाला, जिसमें लिखा, ‘गोवा डाइरिज’
क्रीम कलर के टॉप में शुभांगी काफी खूबसूरत लग रही हैं. वह किसी गार्डन में बैठकर पोज दे रही हैं. वहीं फैंस शुभांगी के इस अवतार को काफी पसंद कर रहे हैं. एक फैंन ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘कातिलाना अंदाज से मार डालो, बहुत सुंदर लग रही आप’, वहीं दूसरे फैंन ने लिखा, ‘भाभी जी नारियल गिर जायेगा उपर से’