त्‍वचा के रूखेपन को दूर करने के साथ स्किन को मुलायम बनाएगा घी 

घी सिर्फ खाने का स्वाद नहीं बढ़ाता बल्कि आपकी स्किन में निखार भी लाता है। बदलते लाइफस्टाइल ने हमारी खाने की आदतें बदल दी हैं। लोग हेल्थ को लेकर इतने सजग हो गए है कि उनकी डाइट में घी की कोई जगह नहीं है।

त्‍वचा के रूखेपन को दूर करने के साथ-साथ आपकी स्किन को मुलायम, चमकदार और खुबसूरत बनाने में भी मदद करता है। साथ ही चेहरे से दाग-धब्बे, पिंपल्स और डार्क सर्कल्स हटाने में भी घी मददगार है….

घी और बेसन

पिग्मेंटेशन या कहें झाइयों के लिए 2 चम्मच घी लें। इसमें एक चम्मच बेसन, एक चुटकी हल्दी और कुछ बूंदे नींबू के रस की मिला लें। इस फेस पैक को 15 मिनट चेहरे पर लगाए रखने के बाद धोएं।

घी और केसर

झुर्रियां कम करने के लिए और घी के एंटी-एजिंग गुण पाने के लिए घी में केसर मिलाकर चेहरे पर लगाएं। एक से डेढ़ चम्मच घी लें और इसमें 3-4 केसर के छल्ले मिला लें। इसे कुछ देर साइड रखे रहने दें और फिर चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगाएं।

घी और हल्दी

टैनिंग और दाग धब्बे दूर करने के लिए इस फेस पैक को लगाया जा सकता है। अनुसार घी और आधा चम्मच हल्दी लें। इस मिश्रण को अच्छे से मिलाकर चेहरे पर 10 से 15 मिनट लगाए रखें और फिर धो लें, चेहरा निखर जाएगा।

Related Articles

Back to top button