देहरादून में सोमवार को बंद रहेंगे 12वीं तक के सभी स्कूल , जारी हुआ आदेश

उत्तराखंड में भारी बारिश के रेड अलर्ट के बाद आपदा प्रबंधन तंत्र अलर्ट पर है। सोमवार को सुरक्षा के मद्देनजर देहरादून में आंगनबाड़ी केंद्र और कक्षा 12वीं तक स्कूल बंद रहेंगे। जिलाधिकारी ने इस बाबत आदेश जारी किए हैं।

देहरादून के जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार की ओर से जारी आदेश के अनुसार, मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से 18 अक्तूबर को उत्तराखंड के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी किया गया है।

इसमें भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसी के मद्देनजर देहरादून में कक्षा 1 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं के साथ आंगनबाडी केंद्रों में सोमवार को अवकाश घोषित किया गया है। वहीं मुख्य शिक्षा अधिकारी मुकुल सती ने इस बाबत सभी खंड शिक्षा अधिकारियों और उपशिक्षा अधिकारियों को स्कूल बंद रखने के आदेश का कड़ाई के साथ अनुपालन कराने के लिए निर्देशित किया है।

Related Articles

Back to top button