मई महीने में करीब इतने दिन तक बंद रहेंगे सभी बैंक, जल्द करवा लें जरुरी काम
मई का महीना ढेर सारी छुट्टियां लेकर आ रहा है। आने वाले महीने में अलग-अलग शहरों में कुल 11 दिनों तक बैंक बंद रहेंगे। अगर आपका बैंकों से संबंधित कोई काम अगले महीने है तो बैंक छुट्टियों के कैलेंडर के अनुसार अपनी यात्रा की योजना बना लें ताकि आपको को कोई परेशानी न उठानी पड़े ।
मई में बैंक मई दिवस, बुद्ध पूर्णिमा, महाराणा प्रताप जयंती और रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती जैसे कई त्योहारों के दिन बंद रहेंगे। इन दिनों जहां बैंक शाखाएं बंद रहेंगी, वहीं मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग हमेशा की तरह काम करती रहेंगी।
मई में बैंक छुट्टियों की पूरी लिस्ट
1 मई: मई दिवस या महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोच्चि, कोलकाता, मुंबई, नागपुर, पणजी, पटना और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे।
5 मई: बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर अगरतला, आइजोल, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।