ट्विंकल खन्ना का जन्मदिन मनाने यहा पहुंचे अक्षय कुमार, तस्वीरे देख फैस हुए हैरान
अक्षय कुमार एक ऐसे एक्टर हैं जो साल में 4-5 फिल्में करते हैं और हर तीन महीने पर छुट्टी मनाने निकल पड़ते हैं। उनकी फिल्म अतरंगी रे हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है।
फिल्म के लिए उन्होंने जमकर प्रमोशन किया और कई टीवी शोज से लेकर इवेंट तक में उन्हें देखा। एक बार फिर से वह परिवार के साथ वेकेशन पर मालदीव में हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पेज पर एक वीडियो भी पोस्ट किया है। वह अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना का बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए इस वक्त मालदीव में हैं। ट्विंकल का बर्थडे 29 दिसंबर को है।
अक्षय मालदीव के रिजॉर्ट में साइकिल पर घूमते नजर आ रहे हैं। वीडियो के बैकग्राउंड में ‘अतरंगी रे’ का गाना ‘रेत जरा सी’ बज रहा है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘जब आपका सोमवार, रविवार की तरह हो।‘