अखिलेश यादव सभी गठबंधन सहयोगियों के साथ मंथन में जुटे, 10 फरवरी से होने जा रही चुनाव की शुरुआत
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की शुरुआत 10 फरवरी से होने जा रही है। ऐसे में पार्टियां अब उम्मीदवारों की लिस्ट फाइनल करने में जुटी हैं। कई छोटे दलों के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ने जा रही समाजवादी पार्टी (सपा) सहयोगी दलों के साथ सीट शेयरिंग को फाइनल नहीं कर पाई है।
आज लखनऊ में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव सभी गठबंधन सहयोगियों के साथ मंथन में जुटे हैं। अखिलेश के संग बैठक में ओम प्रकाश राजभर, शिवपाल यादव, कृष्णा पटेल जैसे नेता शामिल हुए।
हालांकि, सहयोगी दलों के प्रमुखों के साथ अखिलेश की इस बैठक में राष्ट्रीय लोक दल के प्रमुख चौधरी जयंत शामिल नहीं हुए हैं। जयंत की जगह रालोद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मसूद अहमद बैठक में शामिल हुए।
जयंत की गैर-मौजूदगी ने सबका ध्यान इसलिए भी खींचा है क्योंकि पिछले काफी दिनों से इस तरह की अटकलें हैं कि रालोद ने जितनी सीटें मांगी हैं, उतनी सपा देने को तैयार नहीं है और इस वजह से जयंत नाखुश हैं।
अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, ”सपा के सभी सहयोगी दलों के शीर्ष नेतृत्व के साथ, आज हुई उत्तर प्रदेश के विकास और भविष्य की बात।” वहीं सुभासपा नेता अरुण राजभर ने लिखा, ”समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी के नेतृत्व में सभी सहयोगी दलों के साथ चुनावी तैयारियों पर चर्चा। पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक शोषित, वंचित विरोधी भाजपा सरकार की विदाई करना है। 10 मार्च को सपा-सुभासपा भागीदारी संकल्प मोर्चा गठबंधन सरकार बनाने के लिए एक साथ।”