अखिलेश यादव ने दिया ये बड़ा संकेत, कहा 2022 में युवाओं का…
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि युवाओं का उत्साह 2022 में बदलाव का संकेत है। अखिलेश ने युवाओं से आह्वान किया कि योगी को हटाकर योग्य सरकार लायें तभी नौजवानों की बेकारी, बेरोजगारी दूर होगी।
उन्होंने घोषणा की है कि सरकार बनते ही तीन माह के भीतर जातीय जनगणना करायेंगे। जौनपुर में पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यूपी चुनाव जीतते ही वह बनासर में बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन करने जाएंगे। उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लिए सपा ने सबसे पहले योजना बनाई थी।
जौनपुर पुलिस लाइन में पत्रकारों से बात करते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लिए सपा ने सबसे पहले भवन एडप्ट करने की योजना बनायी थी। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के लोग सच नहीं बोलते है। यदि मंदिर में खड़े होकर सच बोल दें कि सपा ने कॉरिडोर की बात नहीं की है तो हमसे जवाब ले लीजियेगा। यही नहीं अखिलेश ने निशाना साधते हुए कहा कि सीएम योगी जी कितने समझदार है कि गंगा में डुबकी नहीं लगाई। वह जानते हैं कि करोड़ों खर्च के बाद गंगा मां आज भी मैली है। यमुना का किनारा भी गंदा है। गोमती भी गंदी है।