अखिलेश यादव और जयंत पहुंचे मेरठ , रैली में जुट गयी भारी भीड़

समाजवादी पार्टी (सपा) के अखिलेश यादव और राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के मुखिया जयंत चौधरी के बीच चुनावी गठबंधन पर सहमति कायम होने के बाद आज मेरठ में सपा-रालोद की पहली संयुक्त रैली से गठबंधन के चुनाव प्रचार की औपचारिक शुरुआत हो गई है।

अखिलेश और जयंत मेरठ पहुंच गए हैं। कुछ देर में रैली स्थल पहुंचने वाले हैं। रैली में भारी भीड़ जुट गई। मंच पर चौधरी अजित सिंह के बड़े-बडे़ कटआउट लगाए गए हैं। साथ ही मंच पर गन्ना भी बाधा गया है। ऐसा माना जा रहा है मंच से किसान को साधने की कोशिश की जाएगी। वहीं दबथुला में मंच से अखिलेश यादव कई ऐलान भी कर सकते हैं।

रैली स्थल के मंच पर बड़े चौधरी अजित सिंह का भी बड़ा कटआउट लगाया गया है। वहीं मंच पर गन्ना भी बांधा गया है। इससे जाहिर है कि अखिलेश और जयंत चौधरी मंच से किसानों की समस्याएं उठाएंगे और किसानों को साधने की कोशिश करेंगे।  रैली स्थल पर जुटने लगी भारी भीड, थोड़ी देर में अखिलेश और जयंत की रैली  अखिलेश यादव 12 बजे संयुक्त रैली को संबोधित करेंगे

अखिलेश और जयंत दिन में 11 बजे मेरठ पहुंचेंगे। यहां से वह के सरधना स्थित दबथुला में रैली स्थल के लिये रवाना होंगे। दोनों दलों के बीच सीटों के बंटवारे की घोषणा भी रैली के मंच से की जा सकती है। इससे यह खुलासा हो सकेगा पश्चिमी उत्तर प्रदेश की कितनी सीटों पर सपा लड़ेगी और कितनी सीटों पर रालोद।

Related Articles

Back to top button