वेंकटेश अय्यर को लेकर टीम मैनेजमेंट के इस फैसले पर भड़के आकाश चोपड़ा, कह डाली ये बात

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भारत और वेस्टइंडीज के बीच हुए तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे को लेकर एक फैसले पर हैरानी जताते हुए कहा कि जो हाल है ऐसे में तो कभी टीम को ऑलराउंडर नहीं मिल पाएगा।

दरअसल भारत और वेस्टइंडीज के बीच हुए पहले वनडे में दीपक हू़डा को ऑलराउंडर के तौर पर टीम में जगह मिली और उन्हें डेब्यू करने का मौका मिला, लेकिन उनसे एक भी ओवर नहीं करवाया गया। ऐसा ही कुछ वेंकटेश अय्यर के साथ दक्षिण अफ्रीकी दौरे के दौरान हुआ था। उनको गेंदबाजी के बहुत कम मौके मिले थे। हार्दिक पांड्या के बाद से टीम इंडिया एक पेस बॉलर ऑलराउंडर की तलाश में है।

आकाश चोपड़ा ने ट्विटर पर लिखा, ‘पहले वेंकटेश अय्यर और अब हूडा। इस तरह से ऑलराउंडर बनाना नामुमकिन सा है अगर उन्हें गेंदबाजी करने का मौका ही नहीं मिलेगा या शायद सिलेक्टर्स खिलाड़ियों को ऑलराउंडर के तौर पर चुनते हैं लेकिन टीम मैनेजमेंट को इन खिलाड़ियों की गेंदबाजी पर बहुत कम या फिर एकदम ही भरोसा नहीं है।’

Related Articles

Back to top button