‘मार्को’ फिल्म लीक होने के बाद उन्नी मुकुंदन ने किया फैंस से आग्रह, बोले- ‘कृपया पाइराइड कॉपी न देखें’

उन्नी मुकुंदन ने मार्को की सफलता का जश्न मना रहे हैं लेकिन उन्होंने फिल्म लीक होने पर अपनी बात कही है। उन्होंने फिल्म के लीक होने की बात पर अपनी राय साझा की है। उन्होंने अपने फैंस से पाइराइड कॉपी न देखने का आग्रह किया है। प्रशंसकों से उन्होंने एक खास अनुरोध किया है।

उन्नी मुकुंदन ने की प्रशंसकों से गुजारिश
मलायालम फिल्म अभिनेता उन्नी मुकुंदन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, “कृपया पायरेटेड फिल्में न देखें। हम असहाय हैं। मैं असहाय महसूस कर रहा हूं। केवल आप ही इसे रोक सकते हैं। फिल्मों को ऑनलाइन न देखकर उसे डाउनलोड करके देखें। यह एक अनुरोध है।”

फैंस ने किए ऐसे कमेंट
मार्को फिल्म लीक होने के बाद इसके बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स उनके सपोर्ट में आ गए। नेटिजन्स ने सोशल मीडिया पर कमेंट किया, जो भी प्रिंट आ जाएं, अगर ये फिल्म थिएटर में नहीं देखी गई तो ये केवल उनका नुकसान है। एक अन्य फैन ने लिखा- थिएटर का मजा ही दूसरा है। एक और फैन ने कहा- हम इसे थिएटर में देखना पसंद करते हैं, लेकिन हमारे आस पास के सिनेमाघरों में ये रिलीज नहीं हुई है।

मार्को फिल्म को मिला फैंस का प्यार
20 दिसंबर को रिलीज के बाद फिल्म ‘मार्को’ को फैंस का बहुत सारा प्यार मिल रहा है। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार प्रदर्शन करने को मिल रहा है। मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार उन्नी मुकुंदन इससे पहले फिल्म जय गणेश के कारण चर्चा में रहे। दर्शक उन्नी मुकुंदन को इससे पहले ‘जनता गैराज’, ‘भागमथी’ और ‘यशोदा’ में देख चुके हैं। ‘मार्को’ का निर्देशन हनीफ अडेनी ने किया है।

Related Articles

Back to top button