यूपी के भदोही में दुर्गा पंडाल में हुए अग्निकांड के बाद सीएम योगी ने जनहानि पर व्यक्त किया दुख

यूपी के भदोही जनपद के औराई में स्थित दुर्गा पूजा पंडाल में रविवार की रात लगी भीषण आग में झुलसकर पांच लोगों की मौत हो गई है.  हादसे में कुल 64 से ज्यादा लोग झुलसे हैं. गंभीर रूप से झुलसे 33 लोगों को वाराणसी रेफर किया गया है. अग्निकांड के पीड़ितों का हालचाल लेने के लिए सोमवार सुबह कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु, दीनानाथ भास्कर  जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा कबीरचौरा मंडलीय अस्पताल व बीएचयू ट्रॉमा सेंटर पहुंचे।

मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि पूरे घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद नजर बनाए हुए हैं। इस हादसे में पांच लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक जताते हुए घायलों के उपचार के लिए समुचित व्यवस्था के निर्देश जारी किए हैं।

मुख्यमंत्री जी ने जनपद भदोही में दुर्गा पूजा में लगे पंडाल में लगी आग से हुई जनहानि पर गहरा दुःख व्यक्त किया है. मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रशासन इन आयोजन समितियों से संवाद बनाकर पूजा पंडालों में विद्युत एवं अग्नि सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित कराएं।

Related Articles

Back to top button