सिद्धार्थ की मौत के बाद शहनाज ने पहली बार किया ऐसा , देख चौक उठे फैस

एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद से उनकी करीबी दोस्त शहनाज गिल ने खुद ने आज पहली बार इंस्टाग्राम पर पोस्ट की वो भी सिद्धार्थ के लिए।

सिद्धार्थ की मौत के पूरे 56 दिन बाद आज शहनाज की पोस्ट देख उनके फैंस इमोशनल हो रहे है। साथ ही अपनी पोस्ट में शहनाज ने एक ऐसी लाइन लिखी, जिसे देख हर किसी की आंखे नम हो रही है।

शहनाज ने सिद्धार्थ शुक्ला के साथ एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में शहनाज की बांहों में सिद्धार्थ नजर आ रहे हैं और दोनों खिलखलाकर हंसते दिख रहे हैं। शहनाज गिल ने इस तस्वीर के साथ लिखा है, ‘तू मेरा है और…।’ शहनाज का यह पोस्ट सिद्धार्थ शुक्ला के लिए श्रद्धांजलि है, जिसमें ‘तू यही है’ के रिलीज़ की बात कही है।

शहनाज के इस पोस्ट पर लिखा गया है ‘तू यहीं है’ कल रिलीज़ हो रहा। सिडनाज के फैन्स शहनाज के इस पोस्ट पर खूब जमकर प्यार बरसा रहे हैं। एक ने लिखा, तेरा ही रहेगा शहनाज…स्टे स्ट्रॉग…अन्य ने लिखा, रोना आ गया ये देखकर…

वही हाल में ही हिमांशी खुराना ने एक इंटरव्यू में शहनाज के बारे में बात की और कहा कि सिद्धार्थ के जाने के बाद उनकी मां रीता शुक्ला शहनाज गिल का ख्याल रख रही हैं.एक नामी वेबसाइड को दिए इंटरव्यू में हिमांशी ने बताया, ‘वो और आसिम अक्सर ‘सिडनाज’ की चर्चा करते हैं।

सिद्धार्थ के गुजरने के बाद उनकी मां ने शहनाज को संभाला. वो ऐसी हालत में नहीं थी कि कुछ समझ के कर सके। सबके लिए यह मुश्किल समय था। शहनाज ने पहले कभी भी ऐसी स्थिति का सामना नहीं किया था, अब वो काफी मजबूत हो गई है, जो उन्हें जीवन में आगे बढ़ने में मदद करेंगी.’

Related Articles

Back to top button