बागपत के ‘चाट युद्ध’ के बाद देखिए ‘झाड़ू युद्ध’, बीच बाजार लोगों में जमकर चले झाड़ू-डंडे और सरिये

बागपत:बागपत जनपद के मशहूर चाट युद्ध के बाद झाड़ू युद्ध तेजी से वायरल हो रहा है। यहां अमीनगर सराय में मामूली बात पर कहासुनी होने के बाद दो पक्षों में जमकर झाड़ू-डंडे और सरिये चले। दोनों पक्षों के लोगों ने एक दुकान से झाड़ू और डंडे, सरिये और वाइपर उठा लिए।
वहीं हमले में सरिया लगने से एक युवक का सिर फट गया। लहुलुहान हालत में युवक को निजी चिकित्सक के पास ले जाया गया। परिजन घायल युवक को लेकर सिंघावली अहीर थाने पहुंचे और तहरीर दी। आगे पढ़ें आखिर क्यों बीच बाजार चलीं झाड़ू।
दरअसल मामला जिले के अमीनगर सराय कस्बे के बाजार का है। बसौद निवासी दो सगे भाई खरीदारी करने आए थे। बाजार में खड़ी गाड़ी से रगड़ लगने पर कस्बे के दूध व्यापारी सहित अन्य युवकों ने दोनों भाइयों को झाड़ू-डंडों सहित सरियों से जमकर पीटा। हमले में सरिया लगने से एक युवक का सिर फट गया। लहूलुहान हालत में युवक को निजी चिकित्सक के यहां ले जाया गया। परिजन घायल युवक कों लेकर सिंघावली अहीर थाने पहुंचे।
बसौद निवासी दो सगे भाई आदिल व काशिद पुत्र लियाकत गुरुवार को कस्बे में खरीदारी करने आए थे। फवारा चौराहे से मुख्य बाजार में युवक गाड़ी मोड़ते समय कस्बे के युवकों की गाड़ी से टकरा गई। गाड़ी टकराने पर कस्बे के युवकों ने दोनों भाइयों को मारना-पीटना शुरू कर दिया। आदिल व कासिद सहित लुहारा गांव का रिश्तेदार भी कस्बे के युवकों से माफी मांगते रहे लेकिन एक न सुनी।
हमलावरों ने फोन कर अपने अन्य साथियों को बुलाया। हंगामे में हमलावरों ने आदिल व काशिद पर सरियों से हमला कर दिया, जिसमें सरिया लगने से आदिल का सर फट गया। लहूलुहान हालत में आदिल सड़क पर गिर पड़ा। गंभीर चोट देखकर हमलावर वहां से फरार हो गए।