विदेश वापसी के बाद राहुल गांधी ने लिया चुनावी तैयारियों का जायजा, कई नेताओं के साथ की…

देश की राजनीति से परे कई दिन विदेश में गुजारने वाले राहुल गांधी की स्वदेश वापसी हो गई है। इसके साथ ही वह एक बार फिर से राजनीति में एक्टिव हो गए हैं। सोमवार को उन्होंने गोवा विधानसभा चुनाव में पार्टी की तैयारियों का जायजा लिया और नेताओं के साथ कई बैठकें कीं।

इससे पहले वह विदेश दौरे के वक्त भी लगातार ट्विटर पर एक्टिव थे और सत्ता पक्ष पर हमला बोलते रहे थे। पार्टी सूत्रों के मुताबिक गोवा के प्रदेश अध्यक्ष गिरीश चोडनकर और विधायक दल के नेता दिगंबर कामत ने राहुल गांधी से मुलाकात की। इस मीटिंग में किसी दूसरे दल के साथ गठबंधन की संभावना को लेकर भी चर्चा की गई।

बीते करीब दो सप्ताह से देश के राजनीतिक सीन में राहुल गांधी नहीं थे। वह नए साल के मौके पर विदेश दौरे पर गए थे। रविवार की शाम को ही दिल्ली वापस लौटे और पार्टी के सीनियर नेताओं केसी वेणुगोपाल और पी. चिदंबरम से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने गोवा में चुनावी तैयारियों को लेकर बातचीत की। गोवा में कांग्रेस पार्टी में तृणमूल कांग्रेस से गठबंधन को लेकर सहमति बनती नहीं दिख रही है। लेकिन गोवा फॉरवर्ड पार्टी के साथ बात बन सकती है। बता दें कि तृणमूल कांग्रेस ने हाल ही में कांग्रेस के कई नेताओं को शामिल किया है। यही नहीं पार्टी नेताओं ने सभी विपक्षी दलों के साथ आने की अपील की है।

2017 में गोवा के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को सबसे ज्यादा सीटें मिली थीं, लेकिन वह सरकार नहीं बना पाई थी। हालांकि भाजपा ने चुनाव बाद गठबंधन के जरिए सरकार बनाने में सफलता हासिल की थी। सूत्रों के मुताबिक यदि चुनाव आयोग की ओर से फिजिकल रैलियों को मंजूरी दी जाती है तो फिर राहुल गांधी मणिपुर, गोवा, यूपी, पंजाब और उत्तराखंड में कुछ रैलियों को संबोधित कर सकते हैं। इसके अलावा सभी राज्यों में टिकटों के ऐलान के लिए भी कांग्रेस की ओर से जल्दी ही मीटिंगें शुरू की जा सकती हैं।

Related Articles

Back to top button