11,000 कर्मचारियों की छंटनी के बाद अब मेटा करेगा इस कंपनी से कर्मचारियों की छंटनी
बीते साल नवंबर में 11,000 कर्मचारियों की छंटनी के बाद मेटा एक बार फिर छंटनी की प्लानिंग कर रहा है. मेटा फेसबुक , वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम सहित विभिन्न प्लेटफॉर्म पर कर्मचारियों की छंटनी करेगा.
कंपनी ने अपने मैनेजरों से बुधवार को छंटनी का ऐलान करने को कहा है.मेटा ने इस दौर की छंटनी में कुल 10,000 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाने की तैयारी कर ली है.
मार्च में मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जुकरबर्ग ने यह ऐलान किया था कि कंपनी 10,000 कर्मचारियों की छंटनी करने वाली है. ऐसे में मई में एक और दौर की छंटनी का ऐलान किया जाएगा.
कंपनी ने पिछले साल के अंत में अपने 13 फीसदी या 11,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था. कंपनी ने पिछली तिमाही में हायरिंग फ्रीज़ को और आगे भी बढ़ा दिया.
कंपनी 5,000 खाली पदों पर अभी कोई नई हायरिंग नहीं करेगी. सिलिकॉन वैली बैंक के डूबने के बाद से टेक कंपनियों की मुसीबत कई गुना बढ़ गई है.