‘मेरे पिता की बीवी बनकर रहो…’, निकाह के बाद बोला शौहर, विरोध पर दिया तीन तलाक

बरेली: बरेली में निकाह के बाद युवक ने अपनी बीवी को प्रताड़ित किया। विवाहिता का आरोप है कि शौहर ने उस पर अपने पिता की बीवी बनकर रहने का दबाव बनाया। विरोध पर पीटा और तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। पीड़ित महिला की फरियाद पुलिस ने नहीं सुनी तो उसने न्यायालय से गुहार लगाई। न्यायालय के आदेश पर कैंट थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
कैंट थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला का निकाह सात माह पहले ठिरिया निजावत खां निवासी युवक से हुआ था। उसका आरोप है कि निकाह के तुरंत बाद शौहर ने कहा कि निकाह करके मैं लाया हूं लेकिन तुमको मेरे पिता की पत्नी बनकर रहना होगा। यह सुनकर महिला के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। विरोध करने पर महिला की पिटाई की गई। दो लाख रुपये मायके से लाने का दबाव बनाया गया।
पीड़ित महिला ने मुख्यमंत्री ने शिकायत की। आरोप है कि शिकायत जांच को आई लेकिन कैंट थाना पुलिस ने मामला दबा दिया। शौहर और उसके घरवालों ने कचहरी पर समझौता कर लिया। इसके बाद शौहर ने उसे दोबारा प्रताड़ित किया और तीन तलाक दे दिया। इसके बाद पीटकर घर से भगा दिया।