अक्षय के बाद अब कार्तिक आर्यन की होगी ‘भूल भुलैया’ से छुट्टी? समानांतर कहानी पर चल रहा काम
इस साल होली के तुरंत बाद जिस एक फिल्म के रंग सबसे ज्यादा हिंदी सिनेमा में बिखरने की उम्मीद दर्शकों को रही, वह फिल्म थी ‘अर्जुन उस्तरा’। फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ की रिलीज से पहले निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने अपने चहीते कलाकार कार्तिक आर्यन के साथ ये तीसरी फिल्म बनाने का फैसला किया था लेकिन ‘चंदू चैंपियन’ ने जिस तरह साजिद के पैसे बॉक्स ऑफिस पर डुबोए, उसके बाद ही फिल्म ‘अर्जुन उस्तरा’ से कार्तिक की छुट्टी कर दी गई। सुनने में आया है कि टी सीरीज की फिल्म ‘भूल भुलैया 4’ भी बिना कार्तिक आर्यन के बन सकती है।
कार्तिक आर्यन बीते कुछ साल की तरह इस साल भी दिसंबर महीने में पुरस्कार बटोरने में लग गए हैं। उन्हें जो भी पुरस्कार मिल रहे हैं, उनकी खबरें वह अपने सोशल मीडिया पर चमकते चेहरे के साथ साझा कर रहे हैं। लेकिन, ऐसे हर कार्यक्रम से पहले कार्यक्रम आयोजकों और कार्तिक आर्यन की टीम के बीच जमने वाली जुगलबंदी की कहानियां खूब चटखारे लेकर लोग अब मुंबई में सुना रहे हैं।
फिल्म ‘धमाका’ को पूरी तरह नकार दिए जाने के बाद कार्तिक आर्यन के अभिनय की तारीफ सीधे ओटीटी पर रिलीज हुई उनकी दूसरी फिल्म ‘फ्रेडी’ को लेकर हुई थी। लेकिन, इसके बाद आई फिल्मों ‘शहजादा’, ‘सत्यप्रेम की कथा’ और ‘चंदू चैंपियन’ की विफलता ने कार्तिक के करिश्मे पर खूब पानी फेरा। फिल्म ‘शहजादा’ के लिए जब टी सीरीज ने उनकी मुंहमांगी रकम देने से इन्कार किया तो वह इस फिल्म के निर्माता भी बने। टी सीरीज की इसके पहले बनी फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ के प्रचार के समय तब्बू के साथ कार्तिक की अनबन भी खूब चर्चा में रही।
और, अब बताते हैं कि फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ की रिलीज और उसके बाद कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी के आपसी समीकरण इतने बिगड़े कि तृप्ति ने उनके साथ फिल्म ‘आशिकी 3’ में काम करने से ही मना कर दिया है। ये फिल्म वैसे तो अपने अदालती विवादों के चलते भले ही बने लेकिन टी सीरीज के भीतर चर्चा इस बात की भी है कि फिल्म ‘भूल भुलैया 4’ की एक कहानी बिना कार्तिक आर्यन के किरदार के भी तैयार हो रही है। जैसे कार्तिक ने अक्षय कुमार को इस फ्रेंचाइजी में रिप्लेस किया, वैसे ही एक नए हीरो की तलाश उन्हें ‘भूल भुलैया 4’ में रिप्लेस करने की अंदरखाने चल रही है।