लंबे इंतजार के बाद ओटीटी पर आई ‘तंगलान’, जानें कहां देख सकेंगे विक्रम की यह फिल्म
विक्रम की फिल्म ‘तंगलान’ इस साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हुई थी। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म भले ही व्यवसायिक रूप से अच्छा प्रदर्शन न कर सकी हो, लेकिन फैंस के दिलों में इस फिल्म ने अपनी गहरी छाप छोड़ी थी। एक्शन एडवेंचर से भरपूर इस फिल्म को ओटीटी पर देखने का लोगों को लंबे समय से इंतजार था। अब यह फिल्म डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आ गई है।
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई ‘तंगलान’
अन्य फिल्मों के मुकाबले ‘तंगलान’ की डिजिटल रिलीज काफी चुपचाप हुई और यह फिल्म 10 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषाओं में उपलब्ध हो गई ।बात करें ‘तंगलान’ की ओटीटी रिलीज में देरी की तो इसके लिए काफी समय तक तरह-तरह की अटकलें चलती रहीं। आमतौर पर फिल्में थिएटर रिलीज के बाद चार हफ्ते में ओटीटी पर आ जाती है, लेकिन इस फिल्म के साथ ऐसा नहीं हुआ।
फिल्म को लेकर विवाद भी आए थे सामने
फिल्म को लेकर काफी विवाद भी हुए। इस फिल्म को लेकर एक पीआईएल (लोक हित याचिका) भी दाखिल की गई थी, जिसमें दावा किया गया था कि फिल्म ने वैष्णव समुदाय को निशाना बनाया है। मद्रास हाई कोर्ट ने इस मामले में फिल्म की ओटीटी रिलीज पर रोक लगा दी थी, जिससे रिलीज में और देरी हुई। हालांकि, बाद में अदालत ने याचिका को खारिज कर दिया और बैन हटाने का आदेश दिया।
बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा फिल्म का प्रदर्शन?
फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर बात करें तो ‘तंगलान’ को दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 72 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जो कि अपेक्षाओं के मुताबिक कम है। विक्रम के अलावा इस फिल्म में पार्वती थिरुवोथु, पसुपति, मालविका मोहनन, डैनियल कैल्टागिरोन, आनंदसामी और अन्य ने भी अभिनय भूमिकाएं निभाई हैं।