678 दिन बाद इंग्लिश टीम के इस तेज गेंदबाज ने रखा मैदान में कदम, लेकिन नहीं दिखा कोई कमाल

 इंग्लिश टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज जोफ्रा ऑर्चर  पूरी तरह से फिट हो गए हैं और 678 दिन बाद मैदान में उतरने में कामयाब रहे. लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में उनकी वापसी कुछ ज्यादा यादगार नहीं रही.

उन्होंने इस मुकाबले में अपनी टीम के लिए कुल 10 ओवरों की गेंदबाजी की. इस बीच उन्होंने 8.10 की इकोनॉमी से सर्वाधिक 81 रन खर्च किए. इस बीच उन्हें निचले क्रम के बल्लेबाज वेन पार्नेल  के रूप में एकमात्र सफलता हाथ लगी.

इंग्लैंड की गेंदबाजी के दौरान कप्तान ने ऑर्चर के उपर भरोसा जताया. वह कप्तान के भरोसे पर कुछ खास खरे नहीं उतर पाए और नौंवा ओवर करते हुए वह काफी महंगे साबित हुए. जो कि आखिर में चलकर इंग्लिश टीम के लिए बेहद घातक साबित हुआ.

इस मुकाबले के बारे में तो दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 298 रन बनाए थे. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लिश टीम 44.2 ओवर में 271 रन पर ढेर हो गई.  अफ्रीकी टीम को पहले वनडे मुकाबले में 27 रन से जीत मिली.

Related Articles

Back to top button