ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट्स के लिए अडानी ग्रुप करीब 800 मिलियन डॉलर का क़र्ज़ लेने को तैयार

गौतम अडानी के मालिकाना हक वाला अडानी ग्रुप करीब 800 मिलियन डॉलर (करीब 6500 करोड़ रुपये) जुटाने की तैयारी में है। अडानी ग्रुप यह पैसा नए ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट्स के लिए जुटा रहा है।

अमेरिकी शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग (Hindenburg) की रिपोर्ट सामने आने के बाद से यह अडानी ग्रुप की सबसे बड़ी उधारी हो सकती है। अडानी ग्रुप को लेकर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट 24 जनवरी 2023 को आई थी, इसके बाद अडानी ग्रुप की लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में तेज गिरावट आई।

नाम न जाहिर करने की शर्त पर लोगों ने बताया कि गौतम अडानी की अगुवाई वाली ग्रुप सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन, डीबीएस बैंक लिमिटेड, मित्सुबिशी यूएफजे फाइनेंशियल ग्रुप और स्टैंडर्ड चार्टर्ड से फंड जुटाने के लिए बातचीत कर रहा है। अभी प्लान और फाइनेंसिंग का साइज फाइल नहीं है और यह अलग भी हो सकता है।

Related Articles

Back to top button