पुष्कर सिंह धामी सरकार के 100 दिन के कार्यकाल को आप ने बताया नाकाम, साथ मे कही ये बात
पुष्कर सिंह धामी सरकार के 100 दिन को आप ने पूरी तरह नाकाम बताया है। मंगलवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकार वार्ता में पार्टी प्रवक्ता नवीन पिरशाली ने कहा कि धामी सरकार के 100 दिन फरेब और जुमलेबाजी के दिन साबित हुए हैं।
इस दौरान हर दिन सरकार ने जनता को भरमाने के लिए झूठ और जुमलेबाजी का सहारा लिया। भाजपा सरकार में पूर्व में सीएम रहे त्रिवेंद्र सिंह रावत और तीरथ रावत की तरह मौजूदा सीएम धामी भी जीरो वर्क सीएम निकले। उन्होंने कहा कि डबल इंजन के पिटारे से निकले तीनों सीएम “जीरो वर्क” साबित हुए। रोजगार,चारधाम यात्रा, स्वास्थ्य ,महंगाई को लेकर हर मुद्दे पर धामी सरकार फेल निकली।