गुजरात में आम आदमी पार्टी को लगा बड़ा झटका, BJP में शामिल हुए इतने नेता
गुजरात में आम आदमी पार्टी को झटका लगा है। खबर है कि पार्टी के करीब 150 नेता और कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है। अकेले आप ही नहीं इस दौरान कांग्रेस को भी नुकसान उठाना पड़ा है।
पार्टी के कई सदस्यों ने भाजपा में शामिल होने का फैसला किया है। खास बात है कि इतनी बड़ी संख्या में आप नेताओं ने दल तब बदला है, जब एक दिन पहले हीराष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पंजाब सीएम भगवंत मान के साथ दो दिनों के गुजरात दौरे से लौटे हैं।
गुजरात भाजपा के महासचिव प्रदीपसिंह वाघेला ने कहा, ‘दिल्ली के सीएण और पंजाब के सीएम घर नहीं पहुंचे या खाना भी नहीं खाया और उनकी पार्टी के कई लोग भाजपा में शामिल हो गए। यह साफ दिखाता है कि वे गुजरात के लोगों को बेवकूफ नहीं बना सकते। गुजरात के लिए उनके दौरे का कोई मतलब नहीं है। गुजरात के लोगों का आशीर्वाद बीजेपी के पास है। पंजाब में आप सरकार के महज पांच दिनों में ही किसानों पर लाठीचार्ज हो गया।’
नए नेताओं का पार्टी में स्वागत करते हुए वाघेला ने कहा, ‘आज आपने आप और कांग्रेस छोड़ी। वे कहेंगे कि आप लोग किसी काम के नहीं थे। लेकिन, मैं यह कहना चाहूंगा कि गुजरात के विकास के लिए आप बहुत जरूरी हैं और भाजपा में आपका स्वागत है। गुजरात में लंबे समय से भाजपा की सरकार है, क्योंकि लोगों को हमपर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर भरोसा है।’