बाराबंकी में हुआ दिल देहला देने वाला हादसा, गोवा जा रही 100 मजदूरों से भरी डबल डेकर बस में ट्रक ने मारी टक्कर
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, 14 से ज्यादा लोग घायल हो गए। गोवा जा रही बस बाराबंकी के रामनगर के महबूबनगर इलाके में पंक्चर हो गई. ड्राइवर बस को किनारे खड़ा करके टायर बदलने लगा.
बाराबंकी में बहराइच हाईवे पर शनिवार तड़के यह भीषण सड़क हादसा हुआ। हाईवे पर खड़ी डबल डेकर बस में तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इसी बीच तेज रफ्तार ट्रक ने बस को टक्कर मार दी. इससे चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 12 से अधिक लोग घायल हो गए.
सभी घायलों को उपचार के लिए बाराबंकी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. वहीं, पुलिस ने हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक ने बताया किहादसा उस वक्त हुआ जब यह डबल डेकर बस रास्ते में पंक्चर हो गई और ड्राइवर इसका टायर बदलने लगा. उसी समय एक तेज रफ्तार ट्रक ने बस में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इस दौरान पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। बस में सवार 18 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।