जल्द बंद हो जाएगा ‘लाफ्टर शेफ्स’ का प्रसारण? अर्जुन बिजलानी के पोस्ट से फैंस ने लगाए कयास

खाना पकाने पर आधारित टीवी शो ‘लाफ्टर शेफ्स-अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट’ का प्रसारण अब बंद होने वाला है। इस शो का आखिरी एपिसोड अक्तूबर में प्रसारित होगा। शो में कई मशहूर टीव हस्तियां नजर आ रही हैं। इनमें भारती सिंह, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, अर्जुन बिजलानी, कृष्णा अभिषेक, करण कुंद्रा, निया शर्मा, जन्नत जुबैर रहमानी, रीम शेख, सुदेश लहरी और कश्मीरा शाह शामिल हैं। कलर्स पर प्रसारित होने वाले इस शो को सेलिब्रिटी शेफ हरपाल सिंह सोखी जज करते हैं। हालांकि, हंसी-मजाक से भरे इस शो का अंत अब नजदीक आ चुका है। अर्जुन बिजलानी के एक पोस्ट से फैंस इसका अंदाजा लगा रहे हैं।

जल्द लग सकता है शो पर विराम
इस साल जून में रिलीज हुए इस शो को दर्शकों द्वारा पसंद भी किया जा रहा है, जिसमें खाना बनाने के बहाने हंसी-ठिठोली का माहौल बना रहता था। हाल में ही ये चर्चा हुई थी कि शो को आगे कुछ महीनों के लिए बढ़ाया जा सकता है। कहा जा रहा था कि इस शो को जनवरी 2025 तक बढ़ाया जा सकता है, लेकिन अब इन सभी बातों पर विराम लगता हुआ नजर आ रहा है। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक आगामी रियलिटी शो बिग बॉस के नए सीजन को लेकर इस शो को अब बंद किया जा सकता है। इस वजह से इस शो का आखिरी एपिसोड अब अक्तूबर में प्रसारित होगा।

6 अक्टूबर को होगा ‘बिग बॉस 18’ का प्रीमियर
कुछ रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि चैनल की तरफ से पहले सभी कलाकारों को सूचित किया गया था और जनवरी 2025 तक की तारीखें भी मांगी गई थीं। हालांकि, इसे लेकर कोई अनुबंध नहीं किया गया था। इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि शो का आखिरी एपिसोड अक्तूबर में प्रसारित होगा और इसकी जगह अब बिग बॉस शो को दिया जा सकता है। टीवी के इस लोकप्रिय और विवादित रियलिटी शो की मेजबानी एक बार फिर सलमान खान करने वाले हैं। सलमान इस बार भी बिग बॉस के 18वें सीजन की मेजबानी करते नजर आएंगे। बताते चलें कि इसका पिछला सीजन कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी ने जीता था। ‘बिग बॉस 18’ का प्रीमियर 6 अक्टूबर को कलर्स पर होने वाला है।

Related Articles

Back to top button