बहराइच में मिली ‘भेड़िया 2’ की कहानी, जानिए कब रिलीज होने जा रही श्रद्धा की ‘स्त्री 3’
अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘स्त्री 2’ की रिकॉर्डतोड़ कामयाबी के बाद अमर कौशिक के सामने सबसे बड़ा लक्ष्य जो फिलहाल है, वह है अपने पांव जमीन पर बनाए रखना और अपने निर्माता दिनेश विजन का सानिध्य प्राप्त किए रखना। ‘अमर उजाला’ से एक खास मुलाकात में अमर कहते हैं, ‘कामयाबी के बाद दिमाग खराब होना आम बात है लेकिन मैं खुद को बार बार, लगातार समझाता रहता हूं कि अपने पैर जमीन पर रखने हैं और इस कामयाबी को एक जिम्मेदारी की तरह लेना है।’
फिल्म ‘गो गोवा गॉन’ में निर्देशकद्वय राज और डीके के सहायक रहे अमर कौशिक को फिल्म ‘स्त्री’ की कहानी इन्हीं दोनों ने दी और इस फिल्म के निर्देशन का मौका भी दोनों ने खुद ही निर्माता दिनेश विजन से अमर की मुलाकात कराकर दिलाया। वह बताते हैं, ‘मैंने दोनों को अपनी शॉर्ट फिल्म ‘आबा’ की स्क्रीनिंग पर आमंत्रित किया था। दोनों ने मेरी फिल्म देखने के बाद मुझे निर्माता दिनेश विजन से मिलवाया। दिनेश विजन को मेरी शॉर्ट फिल्म तो पसंद नहीं आई लेकिन उन्हें ये समझ आ गया कि मुझे फिल्ममेकिंग आती है।’
तो क्या ये हॉरर यूनिवर्स फिल्म ‘स्त्री’ के समय से ही तय था, ये पूछे जाने पर अमर कहते हैं, ‘नहीं, तब तो इसके बारे में दूर दूर तक चर्चा ही नहीं हो रही थी। मैं भी उसके बाद ‘बाला’ करने निकल गया और यहां फिल्म ‘रूही’ बनने लगी जिससे मेरा कोई सम्बन्ध ही नहीं था। फिर जब मैं ‘भेड़िया’ बना रहा था और उसमें अभिषेक बनर्जी के किरदार को मैंने ‘स्त्री’ के किरदार जना जैसा ही रखने दिया तो मुझे लगा कि ये एक अलग दुनिया का प्राणी बन सकता है और वहां से हमने हॉरर यूनियवर्स बनाना शुरू किया।’
फिल्म ‘स्त्री 2’ की सफलता के बाद अमर पर इसकी सीक्वल यानी ‘स्त्री 3’ जल्द से जल्द बनाने का दबाव है, लेकिन वह जल्दबाजी में ये फिल्म नहीं बनाना चाहते। उनका कहना है, ‘अभी तो मैं ‘भेड़िया 2’ पर काम कर रहा हूं और उत्तर प्रदेश के बहराइच में भेड़ियों के हमलों की घटनाओं को हमने अपनी फिल्म का हिस्सा भी बना लिया है। रही बात ‘स्त्री 3’ की तो इसकी कहानी लिखी जा चुकी है। पटकथा पर काम शुरू होना है और जैसे ही हम एक चुस्त दुरुस्त पटकथा हासिल कर लेंगे, इस पर काम शुरू हो जाएगा।’