उत्तराखंड में बदल सकता है मौसम , मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
उत्तराखंड में रविवार व सोमवार को मौसम फिर करवट बदल सकता है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश हो सकती है। कुछ मैदानी इलाकों में भी बारिश होने की संभावना है।
प्रदेश के 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। मौसम विभाग ने इसको लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, रविवार को राज्य के अनेक हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश, बर्फबारी हो सकती है।
2500 मीटर की ऊंचाई से ऊपर के इलाकों में बर्फबारी होने का अनुमान है। छह दिसम्बर को भी राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों के 2500 मीटर से ऊपर के इलाकों में बर्फबारी व अन्य इलाकों में बारिश हो सकती है।
इस दौरान ऊंचाई वाले हिस्सों बर्फ जमा होने के कारण सड़कें अवरुद्ध हो सकती हैं। कम तापमान और सर्द हवाएं सुबह शाम ठंड में इजाफा कर सकती हैं। हालांकि 7 दिसम्बर को प्रदेश में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है।