बंगाल के ब्राउन शुगर से नशे की चपेट मे आ रहे शहर के युवा, कई तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बंगाल के ब्राउन शुगर से शहर के युवा नशे की चपेट में आ रहे हैं। हाल के महीनों में ब्राउन शुगर के साथ कई तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दो दर्जन से ज्यादा तस्करों और पेडलर को जेल भेजा जा चुका है।
पुलिस की गिरफ्त में आये उन तस्करों में ज्यादातर ने पूछताछ में बताया कि वे नशीले पदार्थ की खेप बंगाल से लाते हैं और यहां छोटी पुड़िया बनाकर बेची जाती है। पहले शराब और अब ब्राउन शुगर की खेप बंगाल से शहर पहुंच रही है जो पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया है।
हाल के महीनों में पकड़े गये ब्राउन शुगर के तस्करों ने पूछताछ में बताया है कि बंगाल से इसकी बड़ी खेप मंगवाकर यहां अलग-अलग इलाकों में उसका वितरण किया जा रहा। उसके बाद इस अवैध कारोबार से जुड़े लोग अपने पॉकेट में ब्राउन शुगर की पुड़िया लेकर घूम-घूम कर बेचते हैं।
कुछ अड्डों को भी चिह्नित किया गया है, जहां नशा करने वाले शाम होते ही पहुंच जाते हैं। पुड़िया बेचने वाले वहां पहुंचते हैं और बीएस बोलते ही लोग पैसे देकर पुड़िया ले लेते हैं। भीखनपुर, हवाई अड्डा, बागबाड़ी, अलीगंज, बरारी आदि इलाकों में उन नशेड़ियों का अड्डा लगता है। ब्राउन शुगर की एक पुड़िया तीन सौ रुपये में बेची जा रही है।
सबौर थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर भिट्ठी व चंदेरी से पुलिस ने 28 नवंबर को 10 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ मो. अरशद, किशन चौधरी, नितेश यादव, सुमित यादव और अभिषेक यादव को गिरफ्तार किया।
छह सितंबर हबीबपुर पुलिस ने नौ पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ भैरोपुर के रहने वाले कैलाश मंडल को गिरफ्तार किया। उसने बताया कि वह घूम-घूम कर पुड़िया बेच रहा था।