सातवीं बार लियोनल मेसी ने जीता बैलोन डिओर अवॉर्ड, बनाया रिकॉर्ड

अर्जेन्टीना के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेस्सी ने इस खेल का सबसे बड़ा अवॉर्ड कहा जाने वाला बैलोन डिओर अवॉर्ड रिकॉर्ड सातवीं बार जीत लिया है। मेस्सी का मुकाबला रॉबर्ट लेवेनडॉस्की और जॉर्गिनो से था।

मेस्सी ने इससे पहले 2009, 2010, 2011, 2012, 2015 और 2019 में इस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है। मेस्सी ने कहा कि मैंने जब पिछली बार यह अवॉर्ड जीता था, तो मुझे लगा था यह आखिरी बार है। मेस्सी हाल में ही बार्सिलोना से हटकर पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) फुटबॉल क्लब से जुड़े हैं। मेस्सी ने पिछले साल जुलाई में अर्जेन्टीना को कोपा अमेरिका विनर बनवाने में अहम भूमिका निभाई थी।

रॉबर्ट लेवेनडॉस्की को बेस्ट स्ट्राइकर चुना गया है और उन्होंने बैलोन डिओर अवॉर्ड जीतने के लिए मेस्सी को बधाई दी है। मेस्सी ने कहा, ‘यहां फिर से पहुंचकर बहुत अच्छा लग रहा है।

दो साल पहले मुझे लगा था यह आखिरी मौका है मेरा। कोपा अमेरिका जीतना अहम रहा।’ मेस्सी के 613 प्वॉइंट्स थे, जबकि लेवेनडॉस्की के 580 प्वॉइंट्स थे। जॉर्गिनो के खाते में महज 460 प्वॉइंट्स आए। एलेक्सिया पेटुलास को महिला बैलोन डिओर खिताब से नवाजा गया।

पिछले 10 साल में यह पहला मौका है, जब पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो इस अवॉर्ड की दौड़ में टॉप-3 में शामिल नहीं थे। बैलोन डिओर की रैंकिंग में वह छठे नंबर पर रहे।

Related Articles

Back to top button