बाजार में 1.30 लाख करोड़ निवेश करेगी एलआईसी, वित्त वर्ष 2024-25 में अब तक लगा चुकी है 38,000 करोड़ रुपये

भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) चालू वित्त वर्ष में शेयर बाजार में 1.30 लाख करोड़ रुपये निवेश करेगी। अब तक इसने 38,000 करोड़ का निवेश किया है। एक साल पहले समान अवधि में यह 23,000 करोड़ रुपये था।

एलआईसी के प्रबंध निदेशक (एमडी) एवं सीईओ सिद्धार्थ मोहंती ने रविवार को बताया, निगम ने शेयर बाजार में निवेश से पहली तिमाही में 15,500 करोड़ का मुनाफा कमाया है। तिमाही आधार पर यह 13.5 फीसदी अधिक है। हम निश्चित रूप से बाजारों और कीमतों में उतार-चढ़ाव पर नजर रख रहे हैं। हम कम से कम पिछले वित्त वर्ष के 1.32 लाख करोड़ रुपये के जितना निवेश करना चाहते हैं। बाजार में एलआईसी के निवेश का मूल्य जून तिमाही के अंत तक 15 लाख करोड़ रहा है। कुल 282 कंपनियों में इसका निवेश है। जून तिमाही तक इसका एसेट अंडर मैनेजमेंट 53.58 लाख करोड़ रहा है, जो एक साल पहले समान तिमाही तक 46.11 लाख करोड़ था।

50 लाख करोड़ रुपये के करीब पहुंची कुल रकम
एलआईसी का कुल निवेश मार्च, 2023 में 43 लाख करोड़ के करीब रहा है। इस साल मार्च में यह 7.30 लाख करोड़ बढ़कर 49.75 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है। इक्विटी में निवेश 12.39 लाख करोड़ रहा है, जो एक साल पहले 8.39 लाख करोड़ था। अन्य निवेश 37.35 लाख करोड़ रहा है जो एक साल पहले 34.05 लाख करोड़ रहा था। उधर, जून तिमाही में एलआईसी का कुल प्रीमियम बढ़कर 1.14 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया।

Related Articles

Back to top button