‘लेबनान में रहने वाले भारतीय सतर्क और मिशन के संपर्क में रहें’, दूतावास की गाइडलाइन
लेबनान के आतंकी संगठन हिजबुल्ला और इस्राइल के बीच लगातार तनातनी की खबरें सामने आ रहीं हैं। इस वजह से लेबनान स्थित भारतीय दूतावास ने वहां मौजूद भारतीय नागरिकों को सावधानी बरतने के लिए परामर्श जारी किया है। भारतीय नागरिकों से कहा गया है कि किसी भी जानकारी के लिए लगातार दूतावास के संपर्क में रहें।
बीते शनिवार हिजबुल्ला ने इस्राइल पर किया था रॉकेट से हमला
आपको बता दें कि बीते वर्ष आठ अक्तूबर से इस्राइली सेना और हिजबुल्ला के बीच सीमा पर संघर्ष चल रहा है। इस्राइल के अनुसार, बीते शनिवार को हिजबुल्ला ने इस्राइल में एक फुटबॉल के मैदान में रॉकेट से हमला कर दिया था। इस हमले में में 12 बच्चे और किशोर मारे गए थे। इसके बाद से इस्राइल और हिजबुल्ला के बीच संघर्ष और भी अधिक बढ़ गया है। अधिकारियों का कहना है कि जबसे इस्राइल और हिजबुल्ला के बीच संघर्ष शुरू हुआ है, तबसे यह अब तक का सबसे घातक हमला था। आगे बताया गया है कि इस्राइल की उत्तरी सीमा पर हिजबुल्ला द्वारा किया गया यह सबसे भयानक हमला था। इस हमले के बाद से सीमा पर संघर्ष बढ़ने का खतरा और भी ज्यादा बढ़ गया है।