ऑस्ट्रेलिया में उड़ान भरने के तुरंत बाद आपस में टकराए दो हेलिकॉप्टर, सवार थे दो पायलट
पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया में गुरुवार को दो हेलिकॉप्टर की हवा में टक्कर आने की सूचना मिली है। हालांकि इसमें अभी तक किसी के घायल होने की जानकारी नहीं मिली है। इसमें सिर्फ दो पायलट सवार होने की जानकारी मिली है।
एक समाचार एजेंसी के अनुसार पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया पुलिस बल ने बताया कि किम्बरली क्षेत्र के एक छोटे से शहर कैम्बलिन में माउंट एंडरसन स्टेशन के पास दो हेलिकॉप्टर टकरा गए। आपातकालीन सेवाओं को गुरुवार सुबह स्थानीय समय के अनुसार लगभग 6:20 बजे दुर्घटना की जानकारी दी गई। ऐसा माना जा रहा है कि इस दौरान हेलिकॉप्टर में केवल एक-एक पायलट ही सवार थे।
पुलिस के अनुसार, “प्रारंभिक संकेतों से पता चलता है कि उड़ान भरने के तुरंत बाद दो हेलिकॉप्टर आपस में टकरा गए। ऐसा माना जा रहा है कि दोनों हेलिकॉप्टरों में केवल एक पायलट सवार था।” अधिकारियों ने यह भी बताया कि इस समय विमान में सवार लोगों का विवरण और उनको लगी चोटों की गंभीरता की जानकारी अभी नहीं मिली है।।