पांच दिसंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का जयपुर में कार्यक्रम, जाने पूरी खबर
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे सिंधिया लंबे समय बाद राज्य में सक्रिय दिख रही हैं.
पिछले महीने वसुंधरा राजे ने 23 से 25 नवंबर तक छह ज़िलों में एक यात्रा निकाली. जिसे ‘देवदर्शन यात्रा’ का नाम दिया और इसे निजी यात्रा बताया. हालांकि, इस यात्रा को पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के लिए एक संदेश यात्रा की तरह देखा जा रहा है.
पूर्व में जब उन्होंने राज्य की दो बार सत्ता संभाली थी, तब उन्होंने मेवाड़ से ही शुरुआत की और इस बार भी मेवाड़ में चित्तौड़गढ़ से ‘देवदर्शन यात्रा’ की शुरुआत की है. वसुंधरा राजे और उनकी इस सक्रियता को लेकर राज्य बीजेपी के पदाधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं और इसे सिर्फ़ धार्मिक यात्रा करार दे रहे हैं.
लेकिन, बताया जा रहा है कि वसुंधरा की सक्रियता से राज्य से लेकर दिल्ली बीजेपी तक में सुगबुगाहट शुरू हो गई है. अचानक से पांच दिसंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का जयपुर में कार्यक्रम और कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने को भी इससे जोड़ कर ही देखा जा रहा है.
सुंधरा राजे की छह ज़िलों की यात्रा में भाजपा पदाधिकारियों ने भले ही दूरी बनाई हो लेकिन, इस यात्रा में बड़ी संख्या में वसुंधरा समर्थक और विधायक शामिल हुए.
उपचुनाव में बीजेपी से बाग़ी होकर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी भी वसुंधरा के साथ नज़र आए. राज्य में हुए आठ विधानसभा उपचुनाव से वसुंधरा राजे ने दूरी बनाए रखी और इन उपचुनाव में बीजेपी को सात सीटों पर हार मिली. जबकि धरियावद में पार्टी तीसरे और वल्लभनगर में चौथे स्थान पर रही.