कांग्रेस मे शामिल हुए सिद्धू मूसेवाला, सीएम चन्नी ने कही ये बात

पंजाब विधानसभा चुनाव के पहले सभी पार्टियां अपने आप को और मजबूत करने में जुट गईं हैं. इसी क्रम में कांग्रेस भी लगी हुई है जो अभी सत्ता पर काबिज है. शुक्रवार को पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला ने कांग्रेस का दामन थामा है.

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की उपस्थिति में मूसेवाला कांग्रेस में शामिल हुए.

कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सिद्धू ने मूसेवाला को युवा प्रतीक और एक “अंतरराष्ट्रीय हस्ती” बताया. उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सिद्धू मूसेवाला कांग्रेस परिवार में शामिल हो रहे हैं.

मैं कांग्रेस में उनका स्वागत करता हूं. वहीं सीएम चन्नी ने पार्टी में गायक का स्वागत करते हुए कहा कि मूसेवाला “अपनी कड़ी मेहनत से एक बड़े कलाकार बने और अपने गीतों से लाखों लोगों के दिलों पर राज किया. अब देखना है कि पंजाब विधानसभा चुनाव में गायक मूसेवाला कांग्रेस को कितना लाभ पहुंचाएंगे.

मूसेवाला की बात करें तो उनका असली नाम शुभदीप सिंह सिद्धू है और वह मानसा जिले के मूसा गांव के रहने वाले हैं. उनकी मां एक गांव की मुखिया के पद पर काबिज हैं. गौर हो कि गायक मूसेवाला को इससे पहले अपने गानों में हिंसा और बंदूक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा था.

कुछ महीने पहले कोरोना महामारी के दौरान फायरिंग रेंज में एके-47 राइफल से फायरिंग करते हुए उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. उन्हें एक अन्य मामले में बुक भी किया गया था.

Related Articles

Back to top button