अजिंक्य रहाणे बना सकते है ये बड़ा रिकॉर्ड , धोनी को भी छोड़ सकते है पीछे
भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच शुक्रवार से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच में कई बड़े रिकॉर्ड्स दांव पर लगे होंगे। टीम इंडिया के स्टार ऑफ स्पिनर आर अश्विन के पास न्यूजीलैंड के महान गेंदबाज रिचर्ड हेडली को पीछे छोड़ने का मौका होगा, जबकि केन विलियमसन और रोस टेलर पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैक्कलम की बराबरी कर सकते हैं।
इसके अलावा टीम इंडिया के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा के पास मौका होगा कि वह पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान से आगे निकल जाएं। चलिए एक नजर उन रिकॉर्ड्स पर डालते हैं, जो मुंबई टेस्ट के दौरान बन सकते हैं-
न्यूजीलैंड के खिलाफ आठ टेस्ट मैचों में आर अश्विन कुल 58 विकेट ले चुके हैं। अगर मुंबई टेस्ट में वह आठ विकेट और ले लेते हैं, तो उनके खाते में कुल 66 विकेट हो जाएंगे। भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड फिलहाल रिचर्ड हेडली के खाते में दर्ज है।
हेडली ने भारत के खिलाफ 14 टेस्ट मैचों में कुल 65 विकेट लिए हैं। पिछले मैच में अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 417 विकेट का आंकड़ा पार कर हरभजन सिंह को पीछे छोड़ दिया था। भारत की ओर से सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने के मामले में अश्विन अब तीसरे नंबर पर पहुंच चुके हैं।
अजिंक्य रहाणे के खाते में अभी तक कुल 4795 टेस्ट रन दर्ज हैं, अगर मुंबई टेस्ट में वह 81 रन और बना लेते हैं, तो टेस्ट क्रिकेट में भारत की ओर से रन बनाने के मामले में वह महेंद्र सिंह धोनी से आगे निकल जाएंगे। धोनी के खाते में 4876 रन दर्ज हैं। रहाणे के पास होम ग्राउंड पर फॉर्म में लौटने का बेहतरीन मौका होगा। रहाणे के बल्ले से पिछला टेस्ट शतक दिसंबर 2020 में आया था।