भारतवंशी नौ वर्षीय बेटी ने प्रस्तुति देकर अमेरिका में मचाया तहलका, आनंद महिंद्रा ने वीडियो शेयर कर दी बधाई

भारतीय मूल की एक नौ वर्षीय लड़की प्रणयस्का मिश्रा अपनी गायन प्रतिभा से अमेरिकी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर रही है। उसे लोकप्रिय ‘अमेरिकाज गॉट टैलेंट’ में प्रदर्शन पर काफी प्रशंसा मिल रही है। प्रणयस्का फ्लोरिडा में रहती है। पिछले सप्ताह टीवी टैलेंट शो में उसने टीना टर्नर का क्लासिक ‘रिवर डीप, माउंटेन हाई’ गीत पर प्रस्तुति दी। उसकी सशक्त प्रस्तुति ने शो के जज साइमन कॉवेल और हेइडी क्लम को बेहद प्रभावित किया। बिलबोर्ड.कॉम की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि मिश्रा के मंत्रमुग्ध कर देने वाले प्रदर्शन पर उसे जज सुपरमॉडल हेइडी क्लम से गोल्डन बजर ने नवाजा। उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने भी वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर प्रणयस्का को बधाई दी है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
प्रणयस्का का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। अमेरिकाज गॉट टैलेंट के मंच पर जजों से बातचीत के दौरान प्रणयस्का ने कहा कि अगर उसे चुना जाता है तो वह अपनी दादी को फोन करेगी। चुने जाने के बाद प्रणयस्का ने अपनी दादी को वीडियो कॉल किया। उनसे जजों ने भी बात की।

Related Articles

Back to top button