ट्रांसपोर्ट नगर में तीन करोड़ से होंगे विकास कार्य, एडीए ने खींचा खाका, ये होंगे काम
अलीगढ़ विकास प्राधिकरण (एडीए) ने ट्रांसपोर्ट नगर के विकास का खाका तैयार कर लिया है। यहां तीन करोड़ से ज्यादा की राशि से विकास कार्य होंगे।
ट्रांसपोर्ट नगर के सेक्टर-5 के गड्ढों में 204.98 लाख रुपये से मिट्टी भराई होगी। 68.28 लाख रुपये से विभिन्न सड़कों पर पथ प्रकाश की व्यवस्था की जाएगी। 40.76 लाख रुपये से ट्रांसपोर्ट नगर की मुख्य सड़कों पर छायादार पौधे लगाए जाएंगे। इनके रखरखाव के लिए आरसीसी के ट्री गार्ड लगाए जाएंगे।
15.68 लाख रुपये से वित्तीय वर्ष 2024-25 में 45वीं पीएसी वाहिनी बौनेर में वन विभाग की ओर से 70 हजार पौधे लगाए जाएंगी। एक साल तक इसकी देखभाल संबंधित ठेकेदार की होगी। इस संबंध में एडीए की उपाध्यक्ष अपूर्वा दुबे ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर में 9 महीने में मिट्टी भराई कार्य होगा। छह महीने में सभी सड़कों पर पथ प्रकाश की व्यवस्था होगी।