महंगी हुई Revolt RV400 इलेक्ट्रिक बाइक, खरीदने से पहले जान ले पूरी खबर
भारत की इलेक्ट्रिक बाइक मेकर Revolt ने अपने ग्राहकों को झटका दिया है। कंपनी ने अपनी Revolt RV400 इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत बढ़ा दी है, साथ ही इसकी बैटरी वारंटी के साल भी घटा दिए हैं। बता दें कि यह बाइक अपने स्टाइलिश लुक के साथ पावरफुल बैटरी के लिए भी पॉप्युलर है। इसमें 150 किलोमीटर तक की रेंज मिलती है। आइए जानते हैं नई कीमत की डिटेल्स:
रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी की Revolt RV400 की बैटरी वारंटी को घटाकर 6 साल कर दिया है। वारंटी में दो साल की कटौती की गई है। इसके अलावा, कीमत को भी 18 हजार रुपये बढ़ा दिया गया है।
पहले बाइक का एक्स-शोरूम प्राइस 1,07,000 रुपये था, जो अलग-अलग राज्यों में सब्सिडी के बाद ऑन-रोड 1 लाख से भी कम बन जाता था। लेकिन अब बाइक की नई एक्स-शोरूम कीमत 1,25,000 रुपये हो गई है।
रिवॉल्ट आरवी 400 इलेक्ट्रिक बाइक में 3.24kWh की लीथियम-आयन बैटरी मिलती है। बैटरी को 3kW इलेक्ट्रिक मोटर से जोड़ा गया है। इसमें तीन राइडिंग मोड्स Eco, Normal और Sports दिए गए हैं।
स्पोर्ट्स मोड में यह 85 kmph तक की टॉप स्पीड देती है। वहीं ईको मोड ज्यादा रेंज के लिए है। ईको मोड में यह फुल चार्ज होकर 150 किमी. तक चल सकती है। कंपनी की मानें को बैटरी को फुल चार्ज होने में 4.5 घंटे लगते हैं।