लॉंच हुई नई Apache RTR 200 4V, जाने दमदार फीचर
टीवीएस ने भारतीय बाजार में अपने एक और मॉडल को अपडेट करते हुए 2022 Apache RTR 200 4V को लॉन्च किया है। बाइक दो वेरिएंट- सिंगल चैनल एबीएस और डुअल चैनल एबीएस में लाई गई है।
इनकी कीमत क्रमश: 1,33,840 रुपये और 1,38,890 रुपये है। नई टीवीएस अपाचे RTR 200 4V दिखने में काफी हद तक वर्तमान मॉडल जैसी ही है, हालांकि हेडलाइट में थोड़ा बदलाव किया गया है।
नई बाइक में इंटीग्रेटेड डीआरएल (डेटाइम रनिंग लैंप) के साथ नया हेडलैंप डिजाइन दिया गया है। बाइक इसी साल लॉन्च हुई Apache RTR 160 4V की याद दिलाता है। इसमें ओवरऑल स्टाइलिंग और इंजन स्पेसिफिकेशंस को पहले जैसा ही रखा गया है।
बाइक को तीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है, जिसमें ग्लॉस ब्लैक, पर्ल व्हाइट और मैट ब्लू शामिल हैं। इसमें ऑल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है।
मोटरसाइकिल में तीन राइड मोड्स- स्पोर्ट्स, अर्बन और रेन के साथ अडजस्टेबल सस्पेंशन सेटअप मिलता है। खास बात है कि बाइक के सस्पेंशन को यूजर्स अलग-अलग राइडिंग कंडिशन के हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं।
यह TVS SmartXonnect ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आती है जो रेसिंग स्टाइल रिव्यू के लिए रेस एनालिटिक्स समेत कई डेटा उपलब्ध करता है। इसमें एडजस्टेबल ब्रेक और क्लच लिवर दिए गए हैं।