पवन सिंह के इस गाने ने मचाया धमाल , क्रॉस किए 250 मिलियन व्यूज

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह ने अपने अभिनय से दर्शकों का खूब दिल जीता है, लेकिन उनकी आवाज के भी काफी दीवाने हैं। पावर स्टार पवन सिंह का जलवा सिर्फ नेशनल नहीं बल्कि अंतराष्ट्रीय स्तर पर भी देखने को मिल रहा है।

यही वजह है कि पिछले हफ्ते पवन सिंह को सबसे ज्यादा सुनने वाले सिंगर में शुमार किया गया है। अपनी सिंगिंग के दम पर उन्होंने पहले नंबर पर अपनी जगह बनाई है। जबकि ग्लोबल स्तर पर उन्होंने अपनी सिंगिंग के लिए दूसरा स्थान प्राप्त किया है।

दरअसल हर हफ्ते यूट्यूब एक वीकली रिपोर्ट निकालता है। जिसमें कौन से सिंगर का कितना गाना चला है ये बताया जाता है। इस हफ्ते पवन सिंह का गाना ‘पुदीना ए हसीना’ बीते हफ्ते भारत में सबसे अधिक सुना जाने वाला गाना है। पवन सिंह ने जहां ग्लोबल स्तर पर दूसरे स्तर पर रहे तो वहीं भोजपुरी के अन्य सिंगर्स को यूट्यूब में टॉप 10 में भी जगह नहीं मिली।

पवन सिंह का ‘पुदीना ए हसीना’ का गाना ग्लोबली स्तर पर खूब सुना जा रहा है, इसलिए ही उनकी रैंकिंग ग्लोबल मार्किट में दूसरे नंबर पर हैं। उनका गाना सिर्फ भारत में ही नहीं अंतराष्ट्रीय स्तर पर भी धमाल मचा रहा है।

पवन सिंह के गाने को बीते हफ्ते काफी सुना गया है। उनके गाने को अब तक 287,596,812 से अधिक व्यूज मिल चुके हैं और ये गाना 100 मिलियन क्लब क्रॉस कर चुका है और 287 मिलियन व्यूज उनके इस गाने को मिले हैं।
पवन सिंह के इस गाने पर लोग खूब रील बना रहे हैं और 5 लाख से अधिक इस गाने पर रील्स बन चुकी हैं। ये रिकॉर्ड सबसे अधिक है। उनकी इस सफलता पर प्रशंसक उन्हें जमकर बधाई दे रहे हैं।

इस गाने की सक्सेस पर डिस्ट्रीब्यूटर प्रशांत ने कहा- ‘बधाई हो भैया। एक बात तो मानना पड़ेगा, इतिहास तो आप ही बनाते हैं और आगे भी आप ही इतिहास बनायेंगे’। पवन सिंह भोजपुरी सिनेमा के उन सितारों में हैं जो अपनी मौजूदगी से ही फिल्मों और गानों को हिट करवा देते हैं। उनका हर गाना दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर देता है।

Related Articles

Back to top button