आजमगढ़ : धारदार हथियार से गला रेतकर लेखपाल व उसकी पत्नी की हत्या, पुलिस कर रही जाँच

आजमगढ़ जिले के तरवां थाना क्षेत्र के तिथौरपुर गांव में रविवार रात सोते समय धारदार हथियार से गला रेतकर एक लेखपाल व उसकी पत्नी की हत्या कर दी गयी। खून से लथपथ दोनों की लाश बिस्तर पर पड़ी हुई थी।

सोमवार सुबह घटना की जानकारी होने पर हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर एसपी अनुराग आर्य फोर्स और डाग स्क्वाड के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गये। अभी तक घटना के कारण की जानकारी नहीं हो सकी है। पुलिस पता लगाने में जुटी हुई है।

नगीना राम तरवां थाना क्षेत्र के तिथौरपुर गांव का निवासी थे। वह मऊ जिले के चिरैयाकोट के (सरौदा)सरसेना में लेखपाल पद पर तैनात थे। रविवार की रात पत्नी के साथ घर के बरामदे में सोए थे।हत्या रात में कब हुई किसी को इसकी भनक नहीं लग पाई। एसपी अनुराग आर्य ने बताया की कारण का पता लगाया जा रहा।

Related Articles

Back to top button