सीएम पुष्कर सिंह धामी का बड़ा बयान , कहा – जनता के चेहरों पर मुस्कान लाने के लिए करेंगे…
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वह अपना एक-एक क्षण प्रदेश की सवा करोड़ जनता के चेहरों पर मुस्कान लाने में खर्च करेंगे। इस कार्य में वह मुख्यमंत्री का कार्यभार ग्रहण करने के बाद से जुट गए हैं।
कपकोट के दूरस्थ क्षेत्र कर्मी में दानपुर महोत्सव का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपना भाषण सेना और सैनिकों पर केंद्रित रखा। उन्होंने कहा कि पीएम ने सैनिकों की 40 साल पुरानी वन रैंक, वन पेंशन की मांग को पूरा करने में देर नहीं लगाई। मोदी के नेतृत्व में आज देश सुरक्षित है। पाकिस्तान तो छोड़िए आज चीन तक आंख दिखाने की हिमाकत नहीं कर सकता है।
भारतीय सेना ने चीन को गलवां में करारा सबक सिखाया है। हालांकि, देश ने बीस जांबाज सैनिकों को खोया लेकिन चीन को समझ में आ गया कि भारत अब पुराना भारत नहीं रहा। सीएम ने कहा कि पीएम मोदी ने देश की सेना को पूरी छूट दी हुई है।