वर्ल्ड टेबल टेनिस चैम्पियनशिप : क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में मनिका बत्रा को मिली हार, इतिहास रचने से बस एक कदम दूर
भारत की स्टार खिलाड़ी मनिका बत्रा मिक्स और महिला डबल्स मुकाबले के क्वार्टर फाइनल में हार के साथ वर्ल्ड टेबल टेनिस चैम्पियनशिप में मेडल जीतने में नाकाम रहीं।
ऐतिहासिक मेडल से सिर्फ एक जीत दूर मनिका और जी साथियान को मिक्स डबल्स इवेंट के अंतिम आठ मुकाबले में जापान के तोमाकाजु हरिमोतो और हिना हयाता के खिलाफ 1-3 (5-11 2-11 11-7 9-11) से शिकस्त झेलनी पड़ी।
मनिका के पास इतिहास रचने का एक और मौका था, लेकिन वह एक बार फिर नाकाम रहीं जब उन्हें और अर्चना कामत को महिला डबल्स मुकाबले में सीधे गेम में हार का सामना करना पड़ा। मनिका और अर्चना को एकतरफा मुकाबले में साराह डि नुटे और नी शिया लियान की लग्जमबर्ग की जोड़ी के खिलाफ 0-3 (1-11 6-11 8-11) से हार मली।
इस हार के बावजूद मनिका का यह प्रदर्शन काबिले-तारीफ है, क्योंकि पिछले कुछ समय से उनका खेल लगातार प्रभावित रहा था। इस टूर्नामेंट में भाग लेने से पहले उन्होंने नेशनल कोच सौम्यदीप रॉय पर आरोप लगाया था कि अपनी अकैडमी की एक खिलाड़ी के क्वालीफिकेशन के लिए उन्होंने उन पर एक ओलंपिक क्वालीफायर मैच हारने के लिए दबाव बनाया था। उनके इस आरोप पर सनसनी फैल गई थी।
इसके बाद दिल्ली हाई कोर्ट ने इस मामले पर संज्ञान लिया था और जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित करने का निर्देश दिया और चार हफ्तों के अंदर एक अंतरिम रिपोर्ट भी मांगी थी।