हाथरस में मतदान 7 मई को, पीठासीन-मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण 8 अप्रैल से
लोकसभा निर्वाचन को लेकर हाथरस जिले में तीसरे चरण के अंतर्गत 7 मई को होने वाले मतदान को लेकर प्रथम चरण में कार्मिकों का 8 अप्रैल से प्रशिक्षण शुरू होगा। इस प्रशिक्षण में पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी प्रथम को दो-दो पालियों में प्रशिक्षण दिया जाएगा।
पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी का दो दिवसीय प्रशिक्षण सेंट फ्रांसिस इंटर कॉलेज में दिया जाएगा। जिला प्रशासन की ओर से प्रशिक्षण को लेकर खाका खींच लिया गया है। यह प्रशिक्षण 20 कमरों में दिया जाएगा। प्रशिक्षण के लिए प्रोजेक्टर, ईवीएम मशीन को रिजर्व कर दिया गया है। प्रशिक्षण के लिए 60 मास्टरट्रेनरों को लगा दिया गया है। इस प्रशिक्षण में पीठासीन व मतदान अधिकारी प्रथम प्रशिक्षण लेंगे।
इस दौरान आयोग के निर्देशों से 3222 कार्मिकों को अवगत कराया जाएगा। प्रथम पाली सुबह 9.30 बजे से 1 बजे तक व दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक तक चलेगी। कार्मिकों की उपस्थिति आदि के लिए कार्मिकों की तैनाती कर दी गई है। रविवार को प्रशिक्षण को लेकर सहायक प्रभारी कार्मिक व अन्य अधिकारियों ने प्रशिक्षण स्थल का मुआयना किया। संबंधित कार्मिकों को निर्देश जारी किए।
हाथरस लोकसभा का चुनाव कार्यक्रम
अधिसूचना 12 अप्रैल
नामांकन की आखिरी तारीख 19 अप्रैल
नामांकन पत्रों की जांच 20 अप्रैल
नाम वापसी की आखिरी तारीख 22 अप्रैल
मतदान 7 मई
मतगणना 4 जून