अब बिना पंजीकरण के लगवा सकते है कोरोना का टीका , जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने किया ऐसा

कोरोना से मुकाबले के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने अहम कदम उठाया है। अब टीकाकरण के लिए पहले से पंजीकरण की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है। अब लोग वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज सीधे केंद्र पर आकर लगवा सकते हैं।

मौके पर पंजीकरण कर टीकाकरण होगा। टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए वॉक इन टीकाकरण व्यवस्था लागू की गई है। यह व्यवस्था सभी टीकाकरण केंद्रों पर लागू होगी।

लखनऊ में 50 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज लग चुकी है। अभी भी 18 साल से अधिक उम्र के करीब पांच लाख लोगों को वैक्सीन लगनी है। वहीं 17 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं। कोरोना की तीसरी लहर व वायरस के नए वैरिएंट से निपटने के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां तेज कर दी है।

जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने शुक्रवार को बैठकर टीकाकरण के लिए पंजीकरण की व्यवस्था को खत्म कर दिया है। अब लोग सीधे अस्पताल जाकर टीका लगवा सकते हैं।

जिलाधिकारी ने अधिक से अधिक लोगों से बारी आने पर वैक्सीन लगवाने की अपील की है। ताकि जिले को कोरोना मुक्त बनाया जा सके। अपने केंद्रों पर शत प्रतिशत टीकाकरण कराने वाले अधिकारियों को लखनऊ कार्निवाल में विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मानित किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में कोवीशल्डी और को-वैक्सीन लगाई जा रही है। दोनों ही वैक्सीन पूरी तरह से फ्री है। भीड़ से बचाने के लिए कई अस्पतालों में रात 10 बजे तक वैक्सीन लगाई जा रही है। महिलाओं के लिए पिंक बूथ बनाए गए हैं।

जिन लोगो के वैक्सीन की दूसरी डोज की तारीख बीत चुकी है अभी तक टीकाकरण नहीं कराया है। ऐसे लोगों को खोज कर वैक्सीन लगाई जाए। 28 नवम्बर से दो दिसम्बर तक सघन अभियान चलाया जाए। ताकि वैक्सीन की दूसरी डोज सभी को लगाई जा सके।

द्वितीय डोज के लिए क्लस्टर बनाकर टीकाकरण कराया जाए। बैंक, राशन की दुकान, बाजार व मेला में टीकाकरण शिविर लगाया जाए। पांच दिनों के अभियान के लिए माइक्रोप्लान बनवाकर उसको लागू किया जाए।

अधिक संख्या में टीकाकरण के उद्देश्य से ब्लाक प्रमुख, ग्राम प्रधान, पार्षद, एनजीओ से सम्पर्क करें। उनको मुख्य अतिथि बना कर अधिक से अधिक लाभार्थियों को टीकाकरण केंद्रों पर बुलाया जाए। जिन लोगों ने अभी तक पहली डोज भी नहीं ली है, उनको भी अभियान से जोड़ा जाएगा।

Related Articles

Back to top button