प्रयागराज गैंगरेप-हत्याकांड : आज पीड़ित परिवार से मिलने जाएंगी प्रियंका गांधी , जाने पूरी खबर
प्रयागराज में एक दलित परिवार के चार सदस्यों की कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या पर यूपी की सियासत गर्माने लगी है। कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी आज पीड़ित परिवार से मिलने प्रयागराज आ रही हैं।
उधर, पुलिस ने इस मामले में 11 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इन पर हत्या, रेप और एससी-एसटी एक्ट की धाराएं लगाई गई हैं। साथ ही लापरवाही बरतने के आरोप में फाफामऊ के इंस्पेक्टर राम केवट पटेल सहित दो अन्य पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि चारों मृतकों का आज अंतिम संस्कार किया जाएगा। फाफामऊ के मोहनगंज गोहरी गांव में घटना को लेकर मातम पसरा है। मां-बेटी से दुष्कर्म की आशंका पर दोनों की स्लाइड सुरक्षित की गई है। घटना का मूल कारण जमीन का विवाद बताया जा रहा है। दिल दहला देने वाली इस घटना की सूचना मिलने पर आईजी और डीआईजी मौके पर पहुंचे और फाफामऊ इंस्पेक्टर और एक सिपाही को निलंबित कर दिया। गांव में तनाव को देखते हुए फोर्स तैनात कर दी गई है।
गुरुवार सुबह दलित अधेड़ (50), उसकी पत्नी (47), बेटी (17) और बेटे (13) की घर के भीतर खून से सनी लाश बरामद की गई। सभी के सिर पर प्रहार किया गया था। खून से सनी कुल्हाड़ी भी पुलिस को मिली है। एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या की खबर फैलते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। आक्रोशित महिलाओं ने हंगामा शुरू कर दिया।
महिलाओं का कहना था कि किशोरी के कपड़े अस्तव्यस्त थे, उसके साथ दुष्कर्म हुआ है। आईजी डॉ. राकेश सिंह और डीआईजी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने भीड़ के सामने फाफामऊ इंस्पेक्टर रामकेवट पटेल और सिपाही सुशील सिंह के निलंबन का ऐलान किया। इसके बाद ही भीड़ ने लाशों को उठाने दिया।