पिछले 24 घंटों में सामने आए कोरोना के इतने मरीज , रिकवरी रेट 98.33 प्रतिशत

कोरोना का कहर भारत से अब कम होता नजर आ रहा है। धीरे-धीरे देश में एक्टिव मामलों की संख्या घट रही है। पिछले 24 घंटों में देशभर में 9,119 नए कोरोना मामले सामने आए हैं। लेकिन राहत की बात यह है कि हर रोज जितने लोग कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं उससे ज्यादा लोग कोरोना से ठीक हे रहे हैं।

पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना के 10,264 मामले रिकवर हुए हैं। देश में कोरोना का रिकवरी रे 98.33 प्रतिशत है जो मार्च 2020 के बाद से अधिकतम है। देश में एक्टिव मामलों की संख्या 1,09,940 है। जो कि पिछले 539 दिनों में सबसे कम है। देश में एक्टिव मामले कुल मामलों के 1 प्रतिशत से भी कम हैं। पिछले 52 दिनों से कोरोना का दैनिक पॉजिटिविटी रेट (0.79%) 2 प्रतिशत से नीचे है।

साप्ताहिक सकारात्मकता दर की बात करें तो वह भी पिछले 62 दिनों में सबसे कम 0.90 प्रतिशत है। इसके अलावा देशभर में कोरोना की पहचान करने के लिए टेस्टिंग जारी है, जिसके तहत अब तक कुल 63.59 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं। लोगों को कोरोना वायरस से सुरक्षा देने के लिए कोरोना टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत अब तक कुल 119.38 लाख कोरोना टीके लगाए जा चुके हैं।

Related Articles

Back to top button