दिन के ऊपरी स्तरों से बाजार में बिकवाली; 440 अंक चढ़ा सेंसेक्स, निफ्टी 21853 के पार
हफ्ते के आखिरी कारेाबारी दिन शेयर बाजार में बंपर उछाल के बाद बिकवाली दिखी। इस दौरान सेंसेक्स ऊपरी स्तरों से करीब 1000 अंक टूटकर 440.33 (0.61%) की बढ़त के साथ 72,085.63 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 156.35 (0.72%) अंकों की मजबूती के साथ 21,853.80 के लेवल पर बंद हुआ। इससे पहले भारतीय शेयर बाजार के लिए शुक्रवार का दिन शानदार साबित हुआ। बजट के अगले दिन शेयर बाजार हरे निशान पर खुले और सेंसेक्स व निफ्टी ने मजबूती हासिल की। शुक्रवार के कारोबार के दौरान निफ्टी अपने नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। वहीं दूसरी ओर सेंसेक्स भी 73,427.59 के सर्वकालिक शिखर के करीब पहुंच गया।
21,126.80 अंक के अपने नए उच्चतम स्तर पर पहुंचा निफ्टी
इंडेक्स हैवीवेट रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईटी शेयरों में मजबूत खरीदारी की वजह से निफ्टी 50 शुक्रवार को नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। अंतरिम बजट पेश होने के एक दिन बाद निफ्टी 429.35 अंक उछलकर अपने सर्वकालिक उच्च स्तर 22,126.80 अंक पर पहुंच गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 1,444.1 अंक चढ़कर 73,089.40 अंक पर पहुंच गया। वह अपने सर्वकालिक उच्च स्तर 73,427.59 से 338.19 अंक दूर है। शुक्रवार को बाजार आई धुआंधार तेजी से निवेशकों बड़ा मुनाफा हुआ। इस दौरान बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों के कुल मार्केट कैप में करीब 6 लाख करोड़ रुपए का इजाफा हो गया।
निफ्टी के 50 में से 43 शेयर हरे निशान पर कारोबार करते दिखे
शुक्रवार को निफ्टी के 43 शेयर हरे रंग में कारोबार करते दिखे जबकि सात शेयर लाल निशान पर कारोबार करते दिखे। बाजार में अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन, बीपीसीएल, आईसीआईसीआई बैंक, कोल इंडिया और हीरो मोटोकॉर्प्स के शेयर टॉप गेनर्स के रूप में कारोबार करते दिखे। वहीं आयशर मोटर्स, लार्सन एंड टुब्रो, मारुति सुजुकी, पावर ग्रिड और ब्रिटानिया इंडस्ट्री के शेयर टॉप लूजर्स के रूप में कारोबार करते दिखे। दोपहर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स की कंपनियों में पावर ग्रिड, एनटीपीसी, इंफोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टेक महिंद्रा, विप्रो और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों को सबसे अधिक लाभ हुआ। एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एक्सिस बैंक और टाइटन के शेयरों को नुकसान हुआ।